Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 20:41
लंदन : बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार-2013 के पुरूर्ष वर्ग की अंतिम सूची का ऐलान अगले साल जयपुर साहित्य महोत्सव के दौरान किया जाएगा। अगले साल 24 जनवरी को जयपुर साहित्य महोत्सव के दौरान इस सूची के ऐलान के लिए संवाददाता सम्मेलन बुलाया जाएगा। इसमें बुकर निर्णायक मंडल के लोग सूची का ऐलान करेंगे। विजेता का ऐलान अगले 22 मई को लंदन में एक समारोह में किया जाएगा।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के पुरूष वर्ग के लिए पांच निर्णायकों में साहित्य समालोचक सर क्रिस्टोफर रिक्स :अध्यक्ष:, लेखक एवं विश्लेषक एलिफ बातुमैन, लेखिका एवं प्रसारक एमिनाता फोर्ना, उपन्यासकार यियून ली और लेखक एवं शिक्षाविद् टिम पार्क्स होंगे। ये पांच लोग जयपुर में पुरस्कार के दावेदारों की अंतिम सूची का ऐलान करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 20:41