जरदारी एक दिन की यात्रा पर जाएंगे ईरान

जरदारी एक दिन की यात्रा पर जाएंगे ईरान

इस्लामाबाद : तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका द्वारा पाबंदी लगाए जाने की आशंका के बावजूद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान-ईरान गैस पाइपलाइन के काम का औपचारिक उद्घाटन करने के उद्देश्य से एक दिन की यात्रा के लिए आज ईरान रवाना होंगे।

जरदारी और ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ईरान के गब्द में पाकिस्तानी हिस्से की पाइपलाइन के लिए भूमि पूजन समारोह में भाग लेंगे। मीडिया की रपट में कहा गया कि जरदारी के साथ 300 सदस्यों का शिष्टमंडल भी होगा जिसमें विदेशी मंत्री, पेट्रोलियम मंत्री और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष शामिल होंगे।

इस समारोह में कई राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि वे अमेरिका द्वारा ईरान की उक्त 7.5 अरब डालर की परियोजना के विरोध के बीच इसमें हिस्सा लेंगे या नहीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 11, 2013, 12:34

comments powered by Disqus