जरदारी को था जान का खतरा : गिलानी - Zee News हिंदी

जरदारी को था जान का खतरा : गिलानी

इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने कहा कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी जान के खतरे के कारण चिकित्सा इलाज के लिये पिछले हफ्ते दुबई जाने को मजबूर हुए ।

 

गिलानी ने सीनेट अथवा उपरी सदन में बोलते हुए कहा कि सरकार और राष्ट्रपति का परिवार आश्वस्त थे कि जरदारी को इलाज के लिये दुबई जाना चाहिये क्योंकि अगर उन्हें पाकिस्तान के किसी अस्पताल में भर्ती किया गया तो उन पर हमला हो सकता है ।

 

गिलानी ने कहा ‘ वे बीमार थे और पाकिस्तान के अस्पताल में उन्हें जान का खतरा था । यही कारण है कि वे पाकिस्तान के किसी अस्पताल में भर्ती नहीं हुए । ’ उन्होंने कहा ‘ दुबई जाने के लिये हमने उन्हें मनाया उनके परिजनों ने उन्हें मनाया । ’  (एजेंसी )

First Published: Thursday, December 15, 2011, 12:52

comments powered by Disqus