Last Updated: Friday, August 30, 2013, 18:46
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने उस याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को कार्यकाल पूरा होने पर देश से बाहर जाने से रोका जाए।
दो न्यायाधीशों की पीठ ने ऐबटाबाद में अमेरिकी सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए अभियान से संबंधित याचिका के मामले में सरकार को नोटिस जारी किया। मई, 2011 में ऐबटाबाद में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। इस मामले की अगली सुनवाई तीन सितंबर को होगी। आठ सितंबर को जरदारी का कार्यकाल पूरा हो रहा है। जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने कहा है कि राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने के बाद पाकिस्तान नहीं छोड़ेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 30, 2013, 18:46