जरदारी-गिलानी ने की घंटों गुफ्तगू - Zee News हिंदी

जरदारी-गिलानी ने की घंटों गुफ्तगू

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने मेमोगेट कांड के चलते पैदा हुए तनाव के मद्देनजर देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की। वहीं, सरकार ने इन खबरों को खारिज कर दिया है कि राष्ट्रपति का लंदन की यात्रा करने की योजना है।

 

गिलानी और अवामी नेशनल पार्टी प्रमुख असफंदयार वली खान ने मंगलवार रात बिलावल हाउस में जरदारी से मुलाकात की। खान सत्तारुढ़ गठबंधन के प्रमुख नेता हैं। सिंध के मुख्यमंत्री कैम अली शाह भी इस बैठक में शामिल हुए। जरदारी के दुबई से लौटने के बाद प्रधानमंत्री के साथ उनकी यह पहली बैठक है।

 

गौरतलब है कि जरदारी 6 दिसंबर को अचानक दुबई चले गए थे जिसपर यह अफवाह फैल गई थी कि वह देश छोड़ कर भाग गए हैं क्योंकि यह कहा जा रहा था कि मेमोगेट कांड को लेकर सेना उन पर इस्तीफा देने के लिए दबाव डाल रही है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने बताया कि नेताओं ने पूरे राजनीतिक हालात और खासतौर पर हालिया घटनाक्रमों के बारे में चर्चा की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 21, 2011, 09:35

comments powered by Disqus