जरदारी ने आम चुनाव में देरी की अफवाहों को खारिज किया

जरदारी ने आम चुनाव में देरी की अफवाहों को खारिज किया

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आम चुनाव में देरी की अफवाहों को खारिज करते हुए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने समय से निष्पक्ष चुनाव कराने का संकल्प लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक अपनी पत्नी एवं पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की पांचवी पुण्यतिथि के मौके पर एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए जरदारी ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जरदारी ने कहा,‘मैं सभी राजनीतिक पार्टियों को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि उन्हें आम चुनाव को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं करनी चाहिए। हम पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करेंगे।’

ज्ञात हो कि मौजूदा पाकिस्तानी सरकार अगले साल मार्च मध्य में अपना कार्यकाल पूरा कर लेगी और इसके बाद तीन महीनों के भीतर चुनाव कराने के लिए एक कार्यवाहक सरकार का गठन किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 20:42

comments powered by Disqus