`जरदारी भागेंगे नहीं हर कीमत पर लौटेंगे पाकिस्तान`---Zardari will return to Pakistan at all costs: Spokesman

`जरदारी भागेंगे नहीं हर कीमत पर लौटेंगे पाकिस्तान`

`जरदारी भागेंगे नहीं हर कीमत पर लौटेंगे पाकिस्तान`इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के सितंबर में अपना कार्यकाल खत्म होने तक विदेश में ही रहने की अटकलों के बीच आज राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने कहा कि वह ‘हर कीमत पर’ पाकिस्तान लौटेंगे। पाकिस्तानी राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि जरदारी दुबई गए थे जहां से वह निजी यात्रा पर लंदन जाएंगे।

बाबर ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कि जरदारी अपने कार्यकाल की शेष अवधि के दौरान लंदन में रहेंगे कहा, राष्ट्रपति हर कीमत पर पाकिस्तान लौटेंगे। उन्होंने एक बयान में कहा कि जरदारी अपने कार्यकाल के पूरा होने तक इस्तीफा भी नहीं देंगे। प्रवक्ता ने बताया कि जरदारी दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस साल के शुरूआत में जरदारी ने खुद मीडिया से कहा था कि वह सितंबर में अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे।

गौरतलब है कि जरदारी 2008 में पांच साल के कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुए थे। उस वक्त उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी केंद्र में सत्ता में थी। मई में हुए आमचुनाव में पीएमएल-एन ने पीपीपी को सत्ता से बेदखल कर दिया।

प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को ऐबटाबाद आयोग की उस रिपोर्ट को प्रकाशित करना चाहिए जिसने पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन की मौजूदगी की जांच की थी। रिपोर्ट को चर्चा के लिए संसद में पेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐबटाबाद आयोग की सिफारिशों को लागू करना चाहिए। आयोग ने जनवरी में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी हालांकि इसे अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस रिपोर्ट का मसौदा हाल में अल जजीरा ने लीक किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 15, 2013, 19:55

comments powered by Disqus