Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 05:51
बर्लिन: जर्मनी का एक निष्क्रिय उपग्रह रविवार को पृथ्वी पर गिर गया। हालांकि अभी तक यह खबर नहीं मिली है कि वह कहां गिरा है। जर्मन अंतरिक्ष केंद्र के वैज्ञानिकों ने सेटलाइट के गिरने की पुष्टि कर दी है।
जर्मन अंतरिक्ष केंद्र के मुताबिक रोसैट उपग्रह भारतीय समयानुसार रविवार दोपहर पौने एक से सवा दो बजे के करीब पृथ्वी पर गिर गया लेकिन इसके बारे में यह जानकारी नहीं हासिल की जा सकी है कि वह कहां गिरा है।
इस उपग्रह का वजन 1.87 टन था और ये 280 किलोमीटर प्रति घंटा की गति पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा था।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 23, 2011, 15:41