Last Updated: Sunday, August 4, 2013, 00:46

जलालाबाद/नई दिल्ली : पाकिस्तान की सीमा से लगे अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में भारतीय वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती बम हमले में कम से कम 9 लोग मारे गए।
हमले से पहले खबरें थीं कि आईएसआई समर्थित हक्कानी समूह फिर से अफगानिस्तान में भारतीय हितों पर हमले की योजना बना रहा है। तीन हमलावर कार में सवार होकर वाणिज्य दूतावास की ओर आए और खुद को बम से उड़ा लिया। घटना में आठ बच्चों सहित 9 लोग मारे गए और 24 घायल हो गए हैं। मृतकों में हमलावर शामिल हैं।
नई दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विस्फोट वाणिज्य दूतावास से ठीक पहले सुरक्षा जांच चौकी पर हुआ। इससे बड़ा गड्ढ़ा बन गया है। सभी भारतीय कर्मचारी सुरक्षित हैं। वाणिज्य दूतावास को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है।
तालिबान ने हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया। इसे लेकर आईएसआई समर्थित हक्कानी समूह पर संदेह है। समूह ने काबुल स्थित भारतीय दूतावास पर वर्ष 2008 और 2009 में दो बार हमला किया और बड़ी संख्या में लोगों की जान ली है।
आज का हमला अफगानिस्तान में भारतीय राजनयिकों और अन्य संपत्तियों पर संभावित आतंकवादी हमले के खतरों की पृष्ठभूमि में हुआ। दिल्ली ने पिछले सप्ताह खतरों की समीक्षा करने के लिए एक सुरक्षा दल काबुल भेजा था।
अफगान अधिकारियों ने बताया कि एक हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार को उड़ा दिया जबकि आत्मघाती जैकेट पहने अन्य दो हमलावरों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले के दौरान मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने उन्हें मार गिराया। घायलों में तीन अफगान पुलिसकर्मी शामिल हैं।
नांगरहार प्रांत के पुलिस प्रमुख जनरल शरीफ अमीन ने कहा कि ज्यादातर पीड़ित पास के मस्जिद में धार्मिक कक्षा में आने वाले बच्चे हैं। ‘तोलो न्यूज’ चैनल ने अमीन के हवाले से कहा, ‘कम से कम आठ बच्चे मारे गए हैं।’
अमीन ने पुष्टि की है कि हमले का निशाना वाणिज्य दूतावास ही था। जलालाबाद की पुलिस ऐसे हमलों को लेकर सतर्क थी। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार, हमले के वक्त वीजा का आवेदन देने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां लाइन में खड़े थे। आसपास के इलाकों में करीब एक घंटे तक गोलीबारी की आवाज सुनी गई।
विस्फोट से आसपास के मकानों की खिड़कियां चटक गईं। मस्जिद और कई घर तथा दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। जलालाबाद सदर अस्पताल के निदेशक हुमायूं जहीर ने कहा कि अस्पताल में 9 शव लाये गये हैं और 24 घायल भर्ती किये गए हैं। पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास भी इसी इलाके में स्थित है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 3, 2013, 13:59