जल्द समाप्त होगा नेपाल का राजनीति संकट: प्रचंड

जल्द समाप्त होगा नेपाल का राजनीति संकट: प्रचंड

जल्द समाप्त होगा नेपाल का राजनीति संकट: प्रचंडकाठमांडो : नेपाल में राजनीति गतिरोध के बीच मोआवादी प्रमुख प्रचंड ने आज पूर्ण विश्वास से कहा कि जल्दी ही हल खोज लिया जाएगा और सभी बड़े दलों के नेता राष्ट्रीय सहमति वाली सरकार बनाने पर एकमत हो जाएंगे ।

नेपाली पत्रकार संघ (एफएनजे) के काठमांडो जिला सभा कह वार्षीक बैठक को संबोधित करते हुए यूसीपीएन-माओवादी अध्यक्ष प्रचंड ने कहा, मैंने आज दोनों विपक्षी दलों नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है और मुझे विश्वास है कि वर्तमान गतिरोध वाली परिस्थितियां जल्दी ही समाप्त होंगी। प्रचंड ने नेपाल में राजशाही को समाप्त करने और बहुदलीय लोकतंत्र स्थापित करने के लक्ष्य से नवंबर 2005 में नयी दिल्ली में हुए 12 सूत्री समझौते के सभी पक्षों के बीच सहयोग बनाने की जरूरत पर बल दिया । उन्होंने देश को तानाशाही सत्ता की ओर ले जाने के लिए रची जा रही साजिशों के प्रति भी लोगों को सावधान किया ।

प्रचंड ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि राष्ट्रपति डॉक्टर राम बरन यादव की ओर से दी गई छह दिन की समय सीमा समाप्त होने से पहले देश का मौजूदा गतिरोध समाप्त हो जाएगा ।’’ राष्ट्रपति डॉक्टर यादव ने राष्ट्रीय सहमति वाली सरकार बनाने के लिए राजनीति दलों को दी गई समय सीमा में कल दूसरी बार विस्तार किया । प्रधानमंत्री माधब कुमार नेपाल ने 30 जून को इस्तीफा दे दिया जिसके बाद पिछले पांच महीने से नेपाल की सत्ता कार्यवाहक सरकार चला रही है । (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 8, 2012, 20:39

comments powered by Disqus