'जहां भी होगा अलकायदा, हम सफाया करेंगे' - Zee News हिंदी

'जहां भी होगा अलकायदा, हम सफाया करेंगे'

वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि अलकायदा दुनिया के किसी भी कोने में छिपा होगा, अमेरिका उसे नहीं छोड़ेगा। अमेरिका जा रहे एक विमान पर अल-कायदा के हमले के प्रयास के विफल रहने के बाद अमेरिका ने यह बात कही है।

 

पेंटागन में संवददाता सम्मेलन में अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा ‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा है जहां कहीं भी अल-कायदा छिपा होगा, हम वहां जाएंगे और उसका सफाया करेंगे। एक और जगह है जहां पर अल-कायदा है, वह यमन है।’

 

जब उनसे पूछा गया कि हाल में मिली धमकी यमन से थी तो उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना और खुफिया समुदाय दोनों अल-कायदा के सफाये में लगे हैं और हम लोग लगातार अल-कायदा को पीछा कर रहे हैं।

 

अल-कायदा ने आठ मई को अमेरिका जा रहे एक यात्री विमान को उड़ाने का प्रयास किया था जिसे विफल कर दिया गया। पेनेटा ने कहा कि हाल में दूसरे अमेरिकी विमानों को विस्फोट उड़ाने की धमकी मिली है और यह चेतावनी यमन से आयी है। इसको लेकर सभी अमेरिकी चिंतित हैं। हम इससे निपटने तथा अपनी जनता की सुरक्षा के लिये सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 10:38

comments powered by Disqus