Last Updated: Friday, February 3, 2012, 08:53
मेलबर्न : पापुआ न्यू गिनी के उत्तरी तट पर डूबे एक जहाज में सवार 120 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि कई पोत और हेलीकाप्टर लापता लोगों की तलाश में अब भी लगे हुए हैं। पापुआ न्यू गिनी के तट पर डूबे इस जहाज में कुल 350 यात्री सवार थे। यह जहाज किंबे से पीएनजी उत्तरी तट के शहर लाइ जा रहा था।
आस्ट्रेलियाई बचाव दल के सदस्यों ने 238 यात्रियों को जिंदा बचा लिया है जिनमें से ज्यादातर छात्र और प्रशिक्षु अध्यापक हैं लेकिन अब तक लापता 120 से अधिक अन्य यात्रियों को लेकर चिंता बनी हुई है।
बचाव सह समन्वयक कप्तान नूरूर रहमान ने कहा, ‘200 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है जिनमें से ज्यादातर को पानी में से निकाला गया।’ उन्होंने कहा कि अब भी कई यात्रियों का कोई पता नहीं है।
दिन निकलने के साथ ही लापता यात्रियों की खोज और तेज कर दी गई। आधिकारियों ने कहा कि लोगों के जहाज में ही फंसे होने की आशंका है।कप्तान रहमान ने कहा कि जहाज के डूबने के कारणों के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। जिंदा बचे ज्यादातर लोगों को लाइ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लाइ चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष एलन मैकले ने कहा कि जिंदा बचने वालों में से किसी को भी गहरी चोटें नहीं हैं। उधर जहाज के संचालक राबौल शिपिंग ने कहा कि इस जहाज पर 350 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 3, 2012, 14:26