Last Updated: Friday, March 9, 2012, 16:44
इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने तमाम अटकलों पर विराम देते हुए शुक्रवार को लेफ्टिनेंट जनरल जहीरूल इस्लाम को देश की बेहद शक्तिशाली खुफिया एजेंसी आईएसआई का प्रमुख नियुक्त किया है जो निर्वतमान लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा का स्थान लेंगे।
इससे पहले कई दिनों से लेफ्टिनेंट अहमद शुजा पाशा के तीसरे कार्यकाल विस्तार को लेकर अटकलें लग रही थी। पाशा 18 मार्च को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। 56 वर्षीय लेफ्टिनेंट जनरल जहीरूल इस्लाम वर्तमान में कराची में सैन्य कमांडर हैं और सेना प्रमुख जनरल अशफाक कयानी के काफी नजदीकी माने जाते हैं। वह वर्ष 2008 से 2010 तक आईएसआई के उप निदेशक रह चुके हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया है, ‘प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने कराची में कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जहीरूल इस्लाम को इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस का नया महानिदेशक नियुक्त किया है।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 22:32