Last Updated: Friday, January 18, 2013, 21:59
बीजिंग : चीन ने शुक्रवार को जापान पर दिआओयू द्वीप विवाद पैदा करने का दोष मढ़ दिया। यह जानकारी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट मे दी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग ली ने अपने दैनिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा,‘दिआओयू द्वीप पर एक निश्चित समय तक जापानी पक्ष ने लगातार नकारात्मक गतिविधि बनाए रखा और चीनी विमानों के सामान्य उड़ानों को बाधित करने के लिए उसने आत्मरक्षा बल योजना अमल में लाई।’
हांग ने कहा कि इस प्रकार के कदम का सैन्य मतलब निकलता है और इससे तनाव पैदा हुआ। यह इस क्षेत्र के राष्ट्रों की आपसी बातचीत से विवादों का शांतिपूर्ण निपटारा करने की परंपरा के भी खिलाफ है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 21:59