जापान ने एफ-35 को चुना मुख्य युद्धक विमान - Zee News हिंदी

जापान ने एफ-35 को चुना मुख्य युद्धक विमान

 

टोक्यो : जापान ने अमेरिका में निर्मित और राडार की पकड़ में ना आने वाले एफ-35 युद्धक विमान को अरबों डॉलर के एक सौदे में अगली पीढ़ी का मुख्य युद्धक विमान चुना है।

 

जापान के एक अखबार के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने लॉकहीड मार्टिन द्वारा बनाए गए इस युद्धक विमान को बोइंग के एफए-18 सुपर हॉर्नेट और यूरोफाइटर टाइफून के उपर तरजीह दी। जापान के सबसे बड़े अखबार योमियूरी शिमबन ने कहा कि रक्षा मंत्रालय एफ-35 को चुनने के लिए सैद्धांतिक तौर पर सहमत हो गया है और शुक्रवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली सुरक्षा परिषद इस बारे में औपचारिक घोषणा करेगी।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 13, 2011, 17:37

comments powered by Disqus