जापान ने नया जासूसी उपग्रह छोड़ा - Zee News हिंदी

जापान ने नया जासूसी उपग्रह छोड़ा

टोक्यो: उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम से जुड़ी चिंताओं और प्राकृतिक आपदाओं पर निगरानी रखने के मद्देनजर जापान ने सोमवार को एक नया जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित किया।

 

अधिकारियों ने बताया कि तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से स्थानीय समयानुसार सुबह 10:21 बजे उपग्रह प्रक्षेपित किया गया। प्रक्षेपण हच-2ए रॉकेट के जरिए किया गया।

 

जापानी सरकार ने 1998 में उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम के मद्देनजर खुफिया जानकारियां एकत्र करने के लिए एक जासूसी उपग्रह के निर्माण का फैसला किया था।

 

इसी साल 11 मार्च के विनाशकारी भूकंप और सुनामी से हुई त्रासदी के बाद जापान में घरेलू स्तर पर भी इस तरह के एक निगरानी उपग्रह के प्रक्षेपण की मांग बढ़ गई थी। (एजेंसी )

First Published: Monday, December 12, 2011, 10:29

comments powered by Disqus