जापान ने सीरियाई राजदूत से देश छोड़ने को कहा

जापान ने सीरियाई राजदूत से देश छोड़ने को कहा

टोक्यो : सीरिया में जनसंहार को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही आलोचना के बीच आज जापान ने सीरियाई राजदूत से तोक्यो छोडने को कहा।

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जापानी सरकार ने मोहम्मद घासन अल हबास से ‘यथाशीघ्र’ देश छोड़ने को कहा है।

सीरिया में नरसंहार के लिये वहां की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कई पश्चिमी देश दमिश्क के राजनयिकों को देश छोड़ने को कह चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 30, 2012, 20:15

comments powered by Disqus