Last Updated: Sunday, April 1, 2012, 09:35
टोक्यो: एक विशेषज्ञ समूह ने कहा है कि भूकंप का जबर्दस्त झटका आने की स्थिति में जापान के तट पर 35 मीटर उंची सुनामी आ सकती है ।
पिछले साल की आपदा के बाद की गयी समीक्षा में पाया गया है कि यदि सबसे बुरी स्थिति आती है तो उसके नतीजे क्या हो सकते हैं ।
पश्चिमी जापान के मध्य में स्थित ननकई ट्रफ में यदि 9.0 की तीव्रता का भूकंप आता है तो प्रशांत महासागर के तट पर सैलाब आ सकता है । इस स्थिति में दक्षिणपश्चिमी क्यूशु द्वीप में तोक्यो की ओर से 20 मीटर से उंची सुनामी लहरें आने का अंदेशा है ।
कैबिनेट कार्यालय की ओर से कहा गया कि क्युरोशियो में 34.4 मीटर उंची सुनामी की लहरें आ सकती हैं ।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 1, 2012, 15:05