जापान में सुरंग ढहने से 9 मरे

जापान में सुरंग ढहने से 9 मरे

जापान में सुरंग ढहने से 9 मरे टोक्यो : जापान में कल सुबह तोक्यो के 80 किलोमीटर पश्चिम में चुओ एक्सप्रेसवे पर सासागो सड़क सुरंग के ढहने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे की वजह से यातायात परिचालन पर बुरा असर पड़ा है ।

जिजी प्रेस और क्योदो न्यूज ने कहा कि पुलिस ने इस सुरंग में तीन वाहनों में से नौ शव बरामद होने की पुष्टि की है।

सुरंग में छत से कंकरीट की पट्टियां कारों पर गिर गईं और पांच किलोमीटर लंबी सुरंग में आग लग गई।

जिजी प्रेस के अनुसार, राहत कर्मियों ने आज सुबह तक पांच शव बरामद किए हैं । इनमें दो महिलाएं और तीन पुरूष हैं।

अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार उन्होंने एक ट्रक चालक का शव भी बरामद किया है।

राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके ने कहा कि इस ट्रक चालक की पहचान 50 वर्षीय तातसुया नाकागावा के रूप में हुई है। इस व्यक्ति ने दुर्घटना के तुरंत बाद अपनी कंपनी से संपर्क साधकर मदद मांगी थी।

क्योदो न्यूज ने कहा कि एक बुजुर्ग पुरूष और दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत की भी पुष्टि हुई है। ये सभी एक ही वाहन में सवार थे।

जिजी ने कहा कि पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है, जबकि राजमार्ग संचालन से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि उन्हें सितंबर माह में सुरंग की नियमित जांच के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं मिली थी । (एजेंसी)

First Published: Monday, December 3, 2012, 09:25

comments powered by Disqus