Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 03:53
बीजिंग : जापान के होंशु द्वीप के पूर्वी तट पर बुधवार को भूकम्प का झटका महसूस किया गया। हांगकांग ऑब्जर्वेटरी ने रिक्टर पैमाने पर इस झटके की तीव्रता 6.0 बताई है। यह झटका अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार 2.33 बजे महसूस किया गया।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकम्प का केंद्र उत्तरी अक्षांश से 35.2 डिग्री पर और पूर्वी देशांतर से 141.4 डिग्री पर व टोक्यो से 150 किलोमीटर की दूरी पर था। भूकम्प से किसी के मारे जाने या अन्य तबाही की तुरंत कोई जानकारी नहीं मिली है।
पिछले साल 11 मार्च को जापान में रिक्टर पैमाने पर नौ तीव्रता भूकम्प आया था। भूकम्प व उसके बाद उठी सुनामी की लहरों ने यहां भयंकर तबाही मचाई। उस वक्त करीब 20,000 लोग मारे गए या लापता थे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 12:03