Last Updated: Monday, October 1, 2012, 11:50
लंदन: गायक जार्ज माइकल ने अपने आस्ट्रेलियाई दौरे ‘सिंफोनिका’ को रद्द करने की घोषणा की है। इसका कारण यह बताया गया है कि वह अभी भी पिछले साल हुए निमोनिया के संक्रमण के बाद की परेशानियां झेल रहे हैं । कान्ट्रैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार ओलंपिक के समापन समारोह में प्रस्तुति देने वाले 49 वर्षीय माइकल ने अपनी बेवसाइट पर पूरे नवंबर और दिसंबर के शुरू तक चलने वाले प्रस्तावित शो को रद्द करने के कारणों का वर्णन किया है।
उन्होंने लिखा, ‘मैं आज बहुत टूटे दिल से आस्ट्रेलिया में प्रस्तावित शो को रद्द करने की घोषणा करता हूं। इसके बारे में इस समय मैं सिर्फ यह कह सकता हूं कि मैने पिछले साल की बीमारी के बाद डाक्टरों की इस हिदायत की उपेक्षा करने की कोशिश की थी कि इससे मुझे स्वास्थ्य संबंधी लंबी परेशानी झेलनी पड़ सकती है । लेकिन अब वह सही साबित हो रहा है और इसलिए मुझे अपने श्रोताओं और दर्शकों के सामने कार्यक्रम पेश करने से अपना कदम पीछे खींचना पड़ रहा है। ’
उन्होंने लिखा, ‘चिकित्सकों ने मुझे पूरी तरह आराम करने और बीमारी के बाद एहतियात बरतने की सलाह दी है । हालांकि मुझे संगीत बहुत प्रिय है और उसकी प्रस्तुति देने के लिए बाहर का दौरा करना भी प्रिय है । इससे मुझे वास्तविक प्रसन्नता मिलती है और यह मेरे लिए उपचार की तरह काम करता है। ’ इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा है कि जिन लोगों ने इस प्रस्तुति को देखने के लिए टिकट खरीदा है, उन्हें शो रद्द होने के चलते उनका पूरा पैसा वापस दिया जाएगा । (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 11:50