Last Updated: Sunday, January 1, 2012, 13:36
बीजिंग : चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ अपने कार्यकाल के आखिरी साल में हैं और इस बीच उन्होंने कहा कि उनका देश समाजवाद की विचारधारा पर टिका रहेगा क्योंकि यह आर्थिक सुधार को गहन बनाने और जीविका के स्तर को सुधारने का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में असीम विश्वास के साथ बढ़ रहा है।
सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की इस बात के लिए सराहना की है कि वह अरसे से समाजवाद के विचारधारा का पालन कर रही है। सीपीसी ने 2003 में चीन के राष्ट्रपति और सीपीसी के महासचिव का पद संभाला था। इस साल के आखिर में वह और प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ कार्यमुक्त हो जाएंगे।
जिंताओ ने नए साल पर अपने सहयोगियों से कहा, ‘इस साल लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हमें भरोसा बढ़ाना पड़ेगा, समस्याओं से निपटाना होगा और भावनात्मक तौर पर भी आगे बढ़ना पड़ेगा।’ उन्होंने कहा कि चीन को समाजवाद के रास्ते पर अडिग रहना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 1, 2012, 22:30