Last Updated: Monday, January 16, 2012, 08:28
इस्लामाबाद : उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तानी तालिबान नेता हकीमुल्लाह महसूद के मारे जाने की रिपोटरे के एक दिन बाद आतंकवादी संगठन ने कहा है कि वह जिंदा है और उनकी मौत की अटकल उनके ठिकाने का पता लगाने के लिए लगाई जा रही हैं।
पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कल मीडिया से कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के दत्ताखेल इलाके में 12 जनवरी को महसूद एक ड्रोन हमले में मारा गया है। इस इलाके में कई ड्रोन हमले हुए हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता अहसानुल्ला अहसन ने देश के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में संवाददाताओं को बताया कि महसूद के मारे जाने की खबरें झूठी हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी मौत की खबरों में कोई सचाई नहीं है । हालांकि वह एक इंसान हैं और किसी भी समय मौत आ सकती है। वह एक मुजाहिद हैं और हम दुआ करते हैं कि उन्हें शहादत नसीब हो। महसूद के करीबी दो तालिबान कमांडरों ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि तालिबान प्रमुख जिंदा हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मौत की खबरें एक योजना का हिस्सा हैं ताकि हकीमुल्लाह को सामने आकर मीडिया से बातचीत करने के लिए उकसाया जाए।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 13:58