Last Updated: Tuesday, November 20, 2012, 13:35
नोम पेन्ह : चीनी प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने यहां कम्बोडिया में चल रहे सातवें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की।
सिन्हुआ के मुताबिक मंगलवार को यहां होने जा रहे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संघ (आसियान) के दस सदस्यश देश आस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, रूस व अमेरिका शामिल होंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 20, 2012, 13:35