जियो टीवी के संपादक हामिद मीर बाल-बाल बचे

जियो टीवी के संपादक हामिद मीर बाल-बाल बचे

जियो टीवी के संपादक हामिद मीर बाल-बाल बचेइस्लामाबाद : पाकिस्तान में एक शीर्ष टेलीविजन प्रस्तोता सोमवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब एक देशी बम उसकी कार में मिला। जियो न्यूज के प्रस्तोता हामिद मीर के ड्राइवर को उनकी कार में बम मिला जिसके बाद उसे निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया।

चैनल ने खबर दी है कि इस्लामाबाद में जब मीर बाजार से घर लौटे तब उनके ड्राइवर को गाड़ी में बम नजर आया। बम टिन में पैक था और उसे काले बैग में छिपाकर रखा गया था। बम में स्थानीय रूप से बनने वाला विस्फोटक, डिटोनेटर और बैटरी का उपयोग किया गया था।

चैनल पर विशेषज्ञों को बम निष्क्रिय करते हुए दिखाया गया ।

फिलहाल, किसी भी संगठन ने मीर की जान लेने के प्रयास की जिम्मेदारी नहीं ली है। मीर जियो न्यूज पर रात के टॉक शो की मेजबानी करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 26, 2012, 15:47

comments powered by Disqus