जीवन रक्षक प्रणाली के जरिए सांस ले रहे हैं मंडेला

जीवन रक्षक प्रणाली के जरिए सांस ले रहे हैं मंडेला

जीवन रक्षक प्रणाली के जरिए सांस ले रहे हैं मंडेलाजोहांसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के परिवार ने न्यायालय में पेश किए गए दस्तावेज में कहा है कि वह जीवन रक्षक प्रणाली के जरिए सांस ले रहे हैं, जो जोखिम भरा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उनके परिवार ने न्यायालय में पेश दस्तावेज में कहा कि वह जीवन रक्षक प्रणाली के जरिए सांस ले रहे हैं। उनकी आसन्न मृत्यु के पूर्वानुमान के असली व पर्याप्त आधार हैं। यह दस्तावेज ईस्टर्न केप हाई कोर्ट में पेश किया गया है।

साउथ अफ्रीकन प्रेस एसोसिएशन ने जानकारी दी कि यह दस्तावेज परिवार के 10 से अधिक सदस्यों ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया है, जिसके मुताबिक यह जोखिमपूर्ण स्थिति पिछले छह दिनों से बनी हुई है।

मंडेला जल्द ही अपना 95वां जन्मदिन मनाएंगे। फेंफड़े में संक्रमण की शिकायत पर उन्हें प्रीटोरिया के अस्पताल में आठ जून को भर्ती कराया गया था, जहां 23 जून से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 4, 2013, 09:39

comments powered by Disqus