जी-20 को लेकर ओबामा ने कैमरन से की बात

जी-20 को लेकर ओबामा ने कैमरन से की बात

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से फोन पर बातचीत की और यूरोप की आर्थिक स्थिति तथा इस माह के आखिर में मैक्सिको में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन के बारे में चर्चा की।

व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने यूरोप में आर्थिक स्थिति पर और 18 तथा 19 जून को मैक्सिको के लास कैबोस में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की।’ अफगानिस्तान में सप्ताहांत में विशेष बलों द्वारा छापा मार कर एक ब्रिटिश सहायता कर्मी सहित कई बंधकों को रिहा कराने के लिए भी ओबामा ने कैमरन की सराहना की।

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘अंत में राष्ट्रपति ने महारानी की ताजपोशी की हीरक जयंती पर हर मैजेस्टी को एक बार फिर बधाई और शुभकामनाएं दीं।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 11:50

comments powered by Disqus