Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 11:39
मास्को: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मेक्सिको में जून में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में मुलाकात करेंगे तथा द्विपक्षीय सम्बंधों को सुधारने की कोशिश लगातार जारी रखेंगे। इस मौके पर दोनों नेता भावी सहयोग से सम्बंधित एक समझौते पर हस्ताक्षर भी करेंगे।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, विदेश नीति पर पुतिन के सलाहकार, यूरी उशकोव ने कहा, `लॉस कैबोस में प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन में रूसी और अमेरिकी राष्ट्रपति की मुलाकात की योजना है। यह एक व्यापक बैठक होगी। इस दौरान महत्वपूर्ण समझौते होंगे। खासतौर से सहयोग बढ़ाने पर एक संयुक्त घोषणा पत्र जारी होगा। इस पर सहमति बन गई है।`
उशकोव ने कहा कि पुतिन और ओबामा के बीच इस महीने के प्रारम्भ में संदेशों का आदान-प्रदान हुआ था। इन संदेशों में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सम्बंधों को बढ़ाने और उसे गहरा बनाने तथा उसे गुणवत्ता के एक नए स्तर पर ले जाने की इच्छा जाहिर की थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 11:39