जी-8: विकास और यूरो क्षेत्र पर जोर - Zee News हिंदी

जी-8: विकास और यूरो क्षेत्र पर जोर

वाशिंगटन : विश्व की आठ प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं ने कहा कि वे चाहते हैं कि कर्ज में डूबा हुआ यूनान यूरो क्षेत्र में ही बना रहे। इन नेताओं ने यूरोपीय ऋण संकट के मद्देनजर अपनी अर्थव्यवस्थाओं को फिर से बल देने के लिए आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता जताई।

 

जी-8 के नेताओं ने कैंप डेविड बैठक से जारी एक बयान में कहा, ‘हम मजबूत और एकजुट यूरो क्षेत्र के महत्व पर सहमत हैं और हम यूनान की प्रतिबद्धताओं का सम्मान करते हुए उसके यूरो क्षेत्र में रहने के मुद्दे पर अपने हित की पुष्टि करते हैं।’ बयान में कहा गया है, ‘यूरो क्षेत्र के लचीलेपन और यूरोप में विकास को मजबूती के विशिष्ट उपायों में हम सभी का हित है।’ हालांकि नेताओं ने स्वीकार किया, ‘सही उपाय हम सभी के लिए एक नहीं हैं।’

 

यूनान में अनिर्णायक चुनाव के बाद उसका यूरो क्षेत्र से संभावित रूप से बाहर जाने का मुद्दा एजेंडे में सबसे ऊपर था। फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, जापान, कनाडा और रूस के नेता अमेरिका के कैंप डेविड में आयोजित इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 20, 2012, 11:14

comments powered by Disqus