जुंदाल पर कुछ करने की सोच नहीं पा रहा पाक

जुंदाल पर कुछ करने की सोच नहीं पा रहा पाक

जुंदाल पर कुछ करने की सोच नहीं पा रहा पाक नाम पेन्ह : 26 /11 आतंकवादी हमले मामले में गिरफ्तार अबु जुंदाल के खुलासों और इस बारे में भारत की ओर से उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों पर पाकिस्तान असमंजस की स्थिति में है। वह जुदांल को लेकर क्या कार्रवाई करेगा यह तय नहीं कर पा रहा है।

ज्ञात हो कि इससे पहले भारत ने पाकिस्तान से मुंबई पर हमले को अंजाम देने वालों और इस हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कठघरे में लाने के लिए कार्रवाई तेज करने के लिए कहा था।

पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने गुरुवार को कहा, हमने यह बार-बार कहा है और मैं समझती हूं कि एक-दूसरे के इरादे पर हमें संदेह की जरूरत नहीं है क्योंकि दोनों ही देश एक तरह की व्यवस्था का पालन करते हैं।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, मैंने यह बार-बार कहा है। सभी पाकिस्तानी अधिकारियों ने भी कहा है कि जो हम कहते हैं वह करते हैं। हिना से यह पूछने पर कि नई दिल्ली में संपन्न हुई सचिव स्तर की बातचीत के दौरान जुंदाल के बारे में भारत द्वारा सौंपे गए दस्तावेजों पर उनका देश क्या कार्रवाई करने जा रहा है। इसका संतोषजनक जवाब हिना नहीं दे पाईं।

इस बातचीत के दौरान विदेश सचिव रंजन मथाई ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष जलील अब्बास जिलानी को जुंदाल से मिली सूचनाओं को साझा किया था। जुंदाल ने खुलासा किया था कि वह, लश्करे तैयबा संस्थापक हाफिज सईद के साथ वर्ष 2008 में मुंबई हमलों के दौरान पाकिस्तान में एक नियंत्रण कक्ष में मौजूद था।

मथाई ने जुंदाल को रियासत अली के नाम से पाकिस्तानी पासपोर्ट और पाकिस्तान के घरेलू पहचान पत्र दिये जाने संबंधी सूचनायें दीं।

आसियान क्षेत्रीय मंच की बैठक में हिस्सा लेने आईं हिना रब्बानी खार ने कहा, आज हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं उनमें आतंकवाद एक साझा समस्या है। यदि कोई मुझे इस बात से सहमत कर दे कि इस क्षेत्र में पाकिस्तान से ज्यादा कोई आतंकवाद से पीड़ित देश है तो मैं खुशी से उस पर चर्चा करना चाहूंगी।

हिना ने सूचनाओं के साझा करने पर व्यापक सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि मीडिया को सूचनायें साझा करने से पहले एक-दूसरे को सूचनाएं देना महत्वपूर्ण होगा।

उन्होंने कहा, यह कदम विश्वास बढ़ाने में मदद करेगा क्योंकि यह बताता है कि हम मुद्दों को सुलझाने के प्रति गंभीर हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 16:49

comments powered by Disqus