जुबिन मेहता को मिला इजरायली सम्मान - Zee News हिंदी

जुबिन मेहता को मिला इजरायली सम्मान

यरूशलम : भारत में जन्मे संगीत निर्देशक जुबिन मेहता को इजरायल के पहले राष्ट्रपति पुरस्कार ‘प्रेसीडेंशियल अवार्ड्स ऑफ डिस्टिंक्शन’ से सम्मानित किया गया है जो फ्रांस के ‘लीजन ऑफ ऑनर’ या ‘आर्डर ऑफ कनाडा’ के समकक्ष माना जाता है।

 

एक बयान में इजरायल के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि यह सम्मान उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने अपनी प्रतिभा, सेवा या किसी अन्य रूप में इस्राइल राज्य के लिए या मानवता के लिए उत्कृष्ट योगदान दिया है। मेहता के साथ यह सम्मान अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंगर, कनाडा के यहूदी संगीतकार एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता जुडिथ फेल्ड कार, एनजीओ राशि फाउंडेशन, चबाड रब्बी अडिन इवेन इजरेल और अटॉर्नी उरी स्लोनिम को दिया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि इजरायल फिलहारमोनिक आर्केस्टा :आईपीओ: के संगीत निर्देशक एवं भारतीय मूल के संगीतकार को इस्राइली संगीत में अद्भुत योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

 

इजरायल के नोबेल पुरस्कार प्राप्त राष्ट्रपति शिमोन पेरेस ने सम्मान समारोह में कहा कि मैने काफी पहले जान लिया था कि लोगों का महत्व विचारों से कम नहीं है। आईपीओ की स्थापना वर्ष 1936 में की गयी थी जो इस्राहली संस्कृति की आधारशिला है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 10, 2012, 09:55

comments powered by Disqus