Last Updated: Saturday, April 27, 2013, 10:16
मास्को : रूस में एक व्यक्ति ने कार पर काले शीशे लगाने के लिए जुर्माने से बचने की कोशिश में ट्रैफिक पुलिस को काट लिया। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, घटना नोवोसिबिस्क प्रांत के चेरेपानोवो शहर की है।
काले शीशे वाली एक कार का पीछा कर रहे दो ट्रैफिक पुलिस वालों ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन कार के चालक ने उन्हें नजरअंदाज कर कार को उल्टी दिशा में बढ़ा दिया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा पीछा कर उस तक पहुंचने पर उसने उन पर हमला कर दिया और एक पुलिस वाले के हाथ पर काटकर भागने की कोशिश की। वैसे दूसरे पुलिस वाले ने उसे काबू में कर गिरफ्तार कर लिया।
रूस में कार पर काले शीशे लगाने की मनाही है और ऐसा करने पर 500 रुबल (16 डॉलर) का जुर्माना भरना पड़ता है और काले शीशे हटवाने तक कार का लाइसेंस व नम्बर प्लेट जब्त कर लिया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 27, 2013, 10:16