जेएंडके भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं: पाक

जेएंडके भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं: पाक


संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर को लेकर दिये गये विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर कभी भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं रहा और इस मुद्दे पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का बयान ‘अवांछनीय’ नहीं है।

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के मिशन ने कहा कि वह भारतीय मंत्री के इस बयान के संबंध में ‘जवाब के अधिकार’ का इस्तेमाल कर रहे हैं कि संयुक्त राष्ट्र में जम्मू कश्मीर के संबंध में ‘अनुचित टिप्पणी’ की गई थी। कृष्णा के भाषण के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा को जवाब के अधिकार में पाकिस्तान के उप स्थाई प्रतिनिधि राजदूत रजा बशीर तरार ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति के बयान में जम्मू-कश्मीर के विवाद को लेकर की गई टिप्पणी अवांछित नहीं थी।

यहां पाकिस्तान के मिशन द्वारा तरार के हवाले से की गयी टिप्पणी में कहा गया है कि मैं यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं जम्मू कश्मीर न तो भारत का अभिन्न हिस्सा है और ना ही कभी रहा। तरार ने संयुक्त राष्ट्र में पिछले हफ्ते दिये गये जरदारी के भाषण का हवाला दिया जिसमें जरदारी ने कहा था कि कश्मीर संयुक्त राष्ट्र की व्यवस्था में मजबूती का नहीं ‘विफलताओं का प्रतीक’ बना हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 12:58

comments powered by Disqus