Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 14:14
मेलबर्न : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रेमिका रही एक ऑस्ट्रेलियाई महिला की जुबानी दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स के अतीत की कई निजी बातें सामने आ रही हैं। इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में ओबामा की इसी पुरानी प्रेम कहानी की चर्चा जोरों पर है।
एक राजनयिक की बेटी होने के कारण जेनीवीव कुक 1980 के दशक में न्यूयॉर्क में रही थीं और उस वक्त उनकी उम्र 25 साल थी, हालांकि ओबामा उनसे तीन साल छोटे थे। जेनीवीव की लिखी गई डायरियों को ओबामा पर आ रही एक पुस्तक में प्रमुखता से जगह दी गई है। इस पुस्तक का नाम ‘बराक ओबामा: द स्टोरी’ के कुछ अंश यहां की मशहूर पत्रिका ‘वेनिटी फेयर’ में प्रकाशित हुए हैं।
ओबामा ने खुद इस पुस्तक के लेखक डेविड मरानिस से स्वीकार किया है कि यह महिला उनकी जिंदगी का हिस्सा थी। जेनीवीव ने अपनी डायरियों में ओबामा के व्यक्तित्व और उनसे जुड़ी कुछ बातों को लिखा है। उन्होंने एक जगह लिखा है कि ओबामा आसपास घूमना और अखबार बहुत पसंद करते थे। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि ओबामा किस प्रकार से अपनी नस्ली पहचान को लेकर असमंजस की स्थिति में थे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 19:44