जेम्स को हो सकती है मौत की सजा : रिपोर्ट

जेम्स को हो सकती है मौत की सजा : रिपोर्ट

वॉशिंगटन : फिल्म `द डार्क नाइट राइजेज` के प्रीमियर के दौरान गोलियां चलाकर 12 लोगों को मार डालने वाला संदिग्ध बंदूकधारी जेम्स होल्म्स कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों में हत्या के करीब एक दर्जन आरोपों से जूझ रहा है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, होल्म्स पर जो आरोप हैं उसकी सजा सिर्फ मौत ही हो सकती है।

अदालत में दी गई जानकारी के अनुसार जेम्स होल्म्स एक मनोरोगी भी है। वह एक विश्वविद्यालय में कार्यरत एक मनोचिकित्सक की देखरेख में था। रिपोर्टों के मुताबिक, जेम्स ने अपनी मनोचिकित्सक लिने फेंटन को एक नोटबुक भेजी थी जिसमें उसने लोगों को मौत के घाट उतारने की अपनी इस योजना के चित्र बनाए थे और उसके बारे में पूरी जानकारी दी थी। लिने फेंटन कोलोरेडो विश्वविद्यालय के मेडिकल स्कूल में पढ़ाती हैं और छात्रों के मानसिक चिकित्सा विभाग की प्रमुख हैं।

होल्म्स की अगली पेशी सोमवार को होनी है जहां उस पर 12 लोगों की हत्या और 58 लोगों की हत्या के प्रयास के आरोप लगने की संभावना है। गत 20 जुलाई को 12 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले होम्स पर औपचारिक रूप से आरोप इसी दिन तय होंगे। बचाव पक्ष के इस प्रस्ताव पर अगली सुनवाई भी सोमवार को ही होगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 28, 2012, 22:01

comments powered by Disqus