Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 12:01
मोंटर (मेक्सिको) : मेक्सिको की एक जेल में अधिकारियों की मदद से कराए गए एक जनसंहार में प्रतिद्वंदी गुट के दर्जनों सदस्यों के मारे जाने के बाद नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले एक गिरोह के 30 संदिग्ध सदस्यों ने जेल से भागकर मंगलवार को खूब जश्न मनाया।
अधिकारियों के मुताबिक, रविवार तड़के हुए जनसंहार में 44 कैदियों को मार गिराया गया था। यह पूरी कवायद दूसरे कैदियों को जेल से बाहर निकालने में मदद करने के मकसद से की गयी थी। नौ वार्डनों ने इस साजिश में शरीक होने की बात कबूली है।
जेल से भागे सभी कैदी जेतास गिरोह के हैं जो नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में शामिल रहा है। मारे गए सभी कैदी गल्फ गिरोह के हैं जो जेतास का प्रतिद्वंदी गुट है। साल 2010 में अलगाव के बाद ही दोनों गिरोह एक दूसरे के खून के प्यासे रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 21, 2012, 17:31