Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 12:11

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा सीनेटर जॉन कैरी को अपने अगले विदेश मंत्री के रूप में नामित किए जाने की संभावना है। सीनेट की बेहद शक्तिशाली माने जाने वाली विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष 69 वर्षीय कैरी विदेश नीति संबंधी मुद्दों पर ओबामा के खास विश्वासपात्र माने जाते हैं।
कैरी कई बार विदेश नीति संबंधी मामलों में ओबामा प्रशासन की मदद को आगे आ चुके हैं और विशेष कर पाकिस्तान के संबंध में तो उनकी विशेष भूमिका रही है। उन्होंने अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव के बीच कई बार पाकिस्तान की यात्रा की जिनमें से आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद की उनकी इस्लामाबाद की यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है।
पाकिस्तान को पांच साल में साढ़े सात अरब डॉलर से अधिक की मदद मुहैया कराने वाले कैरी लुगार बर्मन विधेयक के लेखक और मैसाचुसेट्स के सीनेटर के विदेश मंत्री पर नामांकन की घोषणा अगले सप्ताह के शुरुआत में होने की उम्मीद है। वर्ष 2004 में उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोकेट्रिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था लेकिन वह तत्कालीन राष्ट्रपति जार्ज बुश से हार गए थे।
यदि सीनेट कैरी की नियुक्ति की पुष्टि कर देती है तो कैरी हिलेरी क्लिंटन का स्थान लेंगे जिन्होंने ओबामा प्रशासन के पहले कार्यकाल की समाप्ति पर पद छोड़ने की घोषणा कर दी है। ओबामा प्रशासन का पहला कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त होगा। पिछले सप्ताह से पेट के संक्रमण से पीड़ित हिलेरी क्लिंटन कल बेहोश हो गई थीं और उन्हें सिर में मामूली चोट लगी थी। उनके प्रवक्ता ने बताया कि पूरी तरह ठीक होने तक वह घर से ही कामकाज करेंगी।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि ओबामा कैरी को अपने अगले विदेश मंत्री के रूप में नामित करने का मन बना चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत सुसेन राइस उनकी पहली पसंद थीं लेकिन उन्होंने खुद को इस पद की दौड़ से पीछे हटा लिया था। रिपब्लिकन सीनेटरों की ओर से कड़े विरोध का सामना करने के बाद राइस ने खुद ही पीछे हटने का फैसला किया था। ओबामा ने उनके फैसले को स्वीकार कर लिया था। ऐसी आशंका थी कि रिपब्लिकन राइस को किसी सूरत में इस पद पर काबिज नहीं होने देंगे।
राइस के विपरीत कैरी को आसानी से सीनेट की मंजूरी मिलने की संभावना है क्योंकि वह काफी लंबे समय से अमेरिकी सीनेट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कैरी के रिपब्लिकन सीनेटरों के साथ काफी अच्छे संबंध बताए जाते हैं। सीनेटर जॉन मैक्केन ने हाल ही में मजाकिया लहजे में कैरी को ‘मिस्टर मंत्री’ कह कर संबोधित किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 16, 2012, 12:06