जॉर्जिया में संसदीय चुनाव

जॉर्जिया में संसदीय चुनाव

तबिलिसी: जॉर्जिया में संसदीय चुनाव हो रहे हैं, जो राष्ट्रपति मिखाइल साकाशविली की वर्ष 2003 में सत्ता में आने के बाद अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा होगी। `बीबीसी` के मुताबिक विपक्ष के नेता बिदजिना ने राष्ट्रपति पर अलोकतांत्रिक होने और लोगों के अधिकारों को कुचलने का आरोप लगाया।

वहीं, साकाशविली ने आरोप लगाया कि उनके प्रतिद्वंद्वी यहां रूस को हावी होने का मौका देंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रगतिशील पश्चिमोन्मुखी सरकार अथवा भविष्य में रूस के हावी होने को स्वीकार करने के बीच चयन करने का अवसर है।

राज्य टेलीविजन पर प्रसारित रिकॉर्ड किए गए एक बयान में साकाशविली ने कहा कि कल हमारे प्रतिद्वंद्वी के पास हमें स्वतंत्रता के पथ से हटाने का आखिरी मौका होगा। लेकिन मुझे भरोसा है कि स्वतंत्रता को पसंद करने वाला हमारा राष्ट्र स्वतंत्रता और यूरोप के साथ एकजुटता के पक्ष में अंतिम व निर्णायक कदम उठाएगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 1, 2012, 11:52

comments powered by Disqus