Last Updated: Friday, August 17, 2012, 13:17
लंदन : स्कॉटलैंड पुलिस ने ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड स्कॉटलैंड’ अखबार के पूर्व संपादक डगलस वाइट पर झूठी गवाही देने, टेलीफोन हैक करने की साजिश रचने और ‘ऑपरेशन रुबिकॉन’ के हिस्से के तौर पर षड्यंत्र रचने के कई आरोपों में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस बात की जानकारी कल दी ।
अखबार को साल 2006 में पूर्व सांसद शेरीडन को 315,000 अमेरिकी डॉलर देने को मजबूर होना पड़ा था। यह वाकया उस वक्त सामने आया था जब अखबार ने यह दावा करते हुए एक खबर छापी थी कि पूर्व समाजवादी नेता ने रईसों और ऐशो-आराम की जिंदगी जीने वाले लोगों के एक क्लब में शिरकत की थी।
बहरहाल, शेरिडन को साल 2010 में एक अदालती मुकदमे में झूठी गवाही का कसूरवार करार दिया गया था और उन्हें इसके लिए तीन साल जेल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, उन्हें एक साल से कुछ ज्यादा वक्त जेल में बिताने के बाद रिहा कर दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 13:17