टाइटेनिक के रिकॉर्ड हुए ऑनलाइन - Zee News हिंदी

टाइटेनिक के रिकॉर्ड हुए ऑनलाइन



लंदन : वसीयतनामा और मृत्यु संबंधी खोज पड़ताल से जुड़ी फाइलों समेत टाइटेनिक से जुड़े करीब दो लाख से ज्यादा रिकॉर्ड को ऑनलाइन किया गया है। अपने वक्त के सबसे आलिशान जहाज के डूबने के 100 साल पूरा होने पर यह किया गया है।

 

ब्रिटेन के परिवारिक इतिहास वेबसाइट एनसेस्ट्री डॉट यूके ने इन रिकॉर्ड को प्रकाशित किया है। रिकॉर्ड में त्रासदी में मारे गए 1500 लोगों की सूची, जीवित बचे लोगों की सूचनाएं, कई सारे वसीयतनामें और मौत की जांच पड़ताल संबंधी सैंकड़ों फाइलें शामिल है।

 

टाइटेनिक को उसके निर्माताओं ने ‘कभी ना डूब सकने वाला’ जहाज बताया था लेकिन न्यूयॉर्क जा रहा यह जहाज अपनी पहली यात्रा में ही 15 अप्रैल 1912 को ही अटलांटिक महासागर में एक हिम चट्टान से टकराने के बाद डूब गया।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 9, 2012, 20:46

comments powered by Disqus