Last Updated: Sunday, January 1, 2012, 07:58
लंदन : टाइटैनिक पोत से बरामद की गईं कलाकृतियां एक अप्रैल को नीलाम की जाएंगी। अमेरिका जाने के लिए अटलांटिक महासागर से यह पोत एक अप्रैल 1912 को रवाना हुआ था लेकिन 15 अप्रैल को यह एक हिमशैल से टकरा कर डूब गया था जिससे इसमें सवार 1,500 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी।
सन की खबर में कहा गया है कि आरएमएस टाइटैनिक इंक के गोताखोरों ने बरसों तक पोत के मलबे से हजारों वस्तुएं निकालीं। अब कंपनी के आकाओं ने तय किया है कि इन वस्तुओं की नीलामी की जाएगी। इससे पहले वर्जीनिया की एक अदालत ने व्यवस्था दी कि इन वस्तुओं पर आरएमएस टाइटैनिक इंक का अधिकार है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 1, 2012, 13:28