Last Updated: Friday, March 9, 2012, 09:44
लंदन : समुद्री इतिहास की सबसे बड़ी भीषण दुर्घटना में जिंदा बचे एक चश्मदीद गवाह ने दावा किया है कि 2228 यात्रियों को लेकर जा रहे टाइटैनिक जहाज के हिमखंड से टकराने के समय जहाज का कप्तान नशे में था। गवाह ने दावा किया है कि कैप्टन एडवर्ड स्मिथ 15 अप्रैल 1912 को टाइटैनिक के हिमखंड से टकराने से पूर्व सैलून बार में शराब पी रहे थे।
इतिहास की किताबों में अभी तक यही दर्ज था कि कप्तान जहाज के हिमखंड से टकराने के समय कप्तान अपने केबिन में जगे हुए थे और उन्होंने बड़ी बहादुरी से दुर्घटना का सामना करने का फैसला किया था। लेकिन एक चश्मदीद गवाह तथा हादसे में जिंदा बची ऐमिली रिचर्डस ने इस विनाशकारी हादसे के लिए कप्तान स्मिथ को दोषी ठहराया है और कहा है कि हादसे से कई घंटे पहले से वह शराब पी रहे थे। डेली मेल ने यह रिपोर्ट छापी है।
टाइटैनिक के डूबने के दो दिन बाद कारपैथिया जहाज पर सवार ऐमिली ने अपने घर लिखे पत्र में यह बात कही है। कारपैथिया जहाज से ही टाइटैनिक के जिंदा बचे लोगों को बचाया गया था। घटना के समय 24 साल की रही ऐमिली और उनके दो बेटो को लाइफबोटों के सहारे बचाया गया था, लेकिन उनका भाई जार्ज उन 1522 बदकिस्मत लोगों में शामिल था जिनकी अटलांटिक के बर्फीले पानी में कब्र बन गई थी।
अपनी सास को लिखे पत्र में ऐमिली ने कहा था कि रविवार की रात 11 बजे जहाज हिमखंड से टकराया। कप्तान नीचे सैलून में शराब पी रहा था और उसने किसी और को जहाज को संभालने की जिम्मेदारी सौंप दी। उन्होंने लिखा कि यह कप्तान की गलती थी। मेरा बेचारा भाई जार्ज डूब गया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 15:14