टाइम और सीएनएन ने जकारिया को बहाल किया

टाइम और सीएनएन ने जकारिया को बहाल किया

टाइम और सीएनएन ने जकारिया को बहाल किया वॉशिंगटन : प्रतिष्ठित ‘टाइम’ पत्रिका और सीएनएन ने भारतीय मूल के अमेरिकी लेखक और पत्रकार फरीद जकारिया को निलंबन मुक्त करने की घोषणा की। गौरतलब है कि जकारिया को बीते हफ्ते ‘टाइम’ और ‘सीएनएन’ ने कथित साहित्यिक चोरी के आरोपों में निलंबित कर दिया था।

साहित्यिक चोरी के आरोपों की समीक्षा के बाद ‘सीएनएन’ और ‘टाइम’ ने जारी किए गए अलग-अलग बयान में इसे ‘पत्रकारीय भूल’ और ‘बिना किसी खास मकसद के की गई गलती’ करार दिया। दोनों संस्थानों ने जकारिया के लोकप्रिय स्तंभ और रविवार को प्रसारित होने वाले ‘टॉक शो’ को बहाल किए जाने की घोषणा की। जकारिया ने खुद पर लगाए गए साहित्यिक चोरी के आरोपों के बाद माफी मांग ली थी।

‘टाइम’ की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘हमने ‘टाइम’ के लिए फरीद जकारिया की ओर से लिखे गए सभी स्तंभों की विस्तृत समीक्षा पूरी कर ली है। हम इस बाबत पूरी तरह संतुष्ट हैं कि उनके हालिया स्तंभ में इस्तेमाल की गई जिस भाषा पर सवाल उठाए गए हैं, वह बिना किसी खास मकसद के की गई गलती है। यह एक अलग तरह का वाकया है जिसके लिए उन्होंने माफी मांग ली है।’

‘सीएनएन’ ने अपने बयान में कहा, ‘सीएनएन के लिए किए गए फरीद जकारिया के काम की आंतरिक समीक्षा पूरी कर ली गई है। रविवार को प्रसारित होने वाले उनके टॉक शो, डॉक्यूमेंट्री और सीएनएन डॉट कॉम पर लिखे जाने वाले उनके ब्लॉग की भी समीक्षा की गई है। यह कवायद काफी कठिन थी।’ बयान में कहा गया, ‘हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिसकी बुनियाद पर उनके निलंबन को बरकरार रखा जा सके। जकारिया ने एक पत्रकारीय भूल के लिए माफी मांग ली है। सीएनएन और जकारिया अपने शो और ब्लॉग को और मजबूत बनाने के मकसद से मिलकर काम करेंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 11:11

comments powered by Disqus