Last Updated: Friday, December 30, 2011, 13:13
इस्लामाबाद : गृह मंत्री रहमान मलिक ने भ्रष्टाचार निगरानी संस्था ‘ट्रांसपेरेंसी इंटनेशनल पाक (टीआईपी)’ पर पलटवार करते हुए कहा कि संस्था देश के हितों के विरूद्ध काम कर रही है। मलिक ने संस्था का पर्दाफाश करने की भी धमकी दी। संस्था ने अपने सर्वे रिपोर्ट में पुलिस को देश की सबसे भ्रष्ट सेवा कहा है।
मलिक ने गुरुवार को निचले सदन या नेशनल असेंबली में प्रश्नकाल के दौरान कहा,‘टीआईपी बहुत बड़ी चीज नहीं है। यह सिर्फ एक गैर सरकारी संगठन है जो अपने हितों से प्रेरित होकर काम करती है।’ मलिक ने दावा किया कि वह टीआईपी जैसी संस्थाओं के पीछे की सच्चाई को सामने लाएंगे। वह टीआईपी की ओर से बुधवार को 'देश में भ्रष्टाचार' के बारे में रिपोर्ट पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
टीआईपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान में शिक्षा और सेना में सबसे कम भ्रष्टाचार है और भू-प्रशासन तथा पुलिस में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है। सांसदों द्वारा टीआईपी की रिपोर्ट पर ध्यान दिलाने पर मलिक ने कहा कि विकसित देशों में सभी विभाग कंप्यूटरीकृत हैं लेकिन यहां स्थिति विपरीत है। यहां अभी भी सारे काम हाथ से होते हैं। पाकिस्तान उन विकसित देशों से अलग है।
मलिक ने कहा कि राजस्व विभाग में भी अभी तक सभी काम हाथ से ही होते हैं। इसलिए टीआईपी ने देश के विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार के बारे में जो कहा है उसे मानने की जरूरत नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 18:43