Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 07:39
कोलंबो : विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे से यहां पर मुलाकात की और माना जाता है कि तमिल समस्या के हल के राजनीतिक समाधान के लिए मार्ग तलाश करने समेत विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई।
श्रीलंकाई राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास ‘टेंपल ट्रीज’ पर राजपक्षे ने मंगलवार सुबह जलपान के लिए कृष्णा का स्वागत किया। सोमवार शाम कृष्णा राष्ट्रपति द्वारा आयोजित ‘थाइपोंगल’ स्वागत में शरीक हुए थे। सफारी सूट पहने राष्ट्रपति ने कृष्णा का अपने कक्ष में गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके साथ में श्रीलंकाई विदेश मंत्री जी एल पीयरिस भी थे।
माना जाता है कि कृष्णा और राजपक्षे के बीच श्रीलंका में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों और दशकों पुराने तमिल मसले के राजनीतिक समाधान की प्रक्रिया पर बातचीत हुई।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 17, 2012, 13:09