Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 04:32
ह्यूस्टन : पुलिस ने दावा किया कि अपने छह रिश्तेदारों को गोलियों से भूनने वाला वाला व्यक्ति सांता क्लाज की वेशभूषा में था। गोलीबारी के बाद व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली थी।
ग्रेपवाइन पुलिस के सार्जेंट राबर्ट एबरलिंग ने कहा, ‘परिवार वालों के उपहार खोलकर देखने से ठीक पहले वह सांता की वेशभूषा में आया और उसने गोलीबारी शुरु कर दी।’ क्रिसमस के दिन टेक्सास के ग्रेपवाइन में तीन महिलाओं समेत सात लोगों के शव पाए गए थे। मरने वालों की उम्र 18 साल से 60 साल तक थी और ये सभी गोलियां लगने से मारे गए। पुलिस का कहना है कि यह सातों लोग रिश्तेदार थे।
जांच से अभी यह पता नहीं चला है कि 56 वर्षीय व्यक्ति ने इस प्रकार का कदम क्यों उठाया। एबरलिंग ने कहा, ‘हमें साफ तस्वीर मिल रही है लेकिन चिकित्सीय जांचकर्ताओं द्वारा पुष्टि किये जाने के बाद ही हम कुछ कहने की स्थिति में होंगे।’ इस घटना को ग्रेपवाइन के इतिहास मे सबसे क्रूर अपराध के रूप में देखा जा रहा है। आमतौर पर यह काफी शांत इलाका माना जाता है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 10:02