Last Updated: Thursday, September 19, 2013, 19:06
लंदन : ब्रिटेन के एक प्रमुख संगीत महोत्सव में प्रसिद्ध सितारवादक पंडित रवि शंकर को याद किया जाएगा। लंदन में टेम्स नदी के किनारे आज से ‘दरबार महोत्सव’ की शुरूआत हुई। इस सप्ताहांत इसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत का जलवा बिखरेगा। इस बार यहां देश की महिला संगीतकारों पर अधिक तवज्जो दी जाएगी। कुछ कलाकार पहली बार लंदन में अपने हुनर का जौहर दिखाएंगे।
महोत्सव के कला निदेशक संदीप विरदी ने कहा, ‘यहां ब्रिटेन में हम महोत्सव का आयोजन बिना किसी भेदभाव के कर सकते हैं जैसा कि भारत में ज्यादातर संगीतकार को राजनीति, जाति, लिंग और धर्म के आधार पर भेदभाव का सामना करते हैं। हम ब्रिटेन के दर्शकों के समक्ष प्रतिभावान नए संगीतकारों को प्रस्तुत करना जारी रखेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 19, 2013, 19:06