Last Updated: Sunday, August 21, 2011, 05:50

दुबई। ओमान के तट के पास शनिवार की सुबह समुद्री डाकुओं ने एमवी फ़ेयरचेम बोगे नामक टैंकर पर हमला बोल दिया और उसे सोमालिया की तरफ़ ले गए. जिस भारतीय टैंकर का अपहरण किया गया है उस पर चालक दल के 21 भारतीय सहित 27 सदस्य सवार हैं.
भारत के जहाजरानी महानिदेशालय, डीजीएस ने इसकी पुष्टि कर दी है. निदेशालय के ज़रिए जारी किए गए बयान के अनुसार जब एमवी फेयरचेम बोगे सलालह बंदरगाह में था उसी समय अग़वा कर लिया गया.
जहाजरानी महानिदेशालय ने बताया कि ओमान के सलालाह बंदरगाह की ओर जाते समय समुद्री लुटेरों ने टैंकर का अपहरण कर लिया. बंदरगाह संचालक एपीएम टर्मिनल ने कहा कि लुटेरे एक नौका पर सवार थे. ओमान के तट से लगभग दो मील पहले ही उन्होंने जलयान पर कब्जा कर लिया और उसे सोमालिया की ओर मोड़ दिया.
इस जहाज़ को मुम्बई स्थित एंग्लो इस्टर्न शिप मैनेजमेंट चलाता है. निदेशालय ने इस घटना की सूचना भारतीय नौसेना, ब्रिटिश मैरीटाइम ओर्गनाइजेशन तथा अन्य संबंधित एजेंसियों को दे दिया है. पिछले एक साल में सलालह बंदरगाह से सटे अदन की खाड़ी में सोमालियाई समुद्री डाकुओं ने कई जहाज़ों को अग़वा किया है.
अगस्त में दक्षिण पश्चिम मानसूनी हवाओं के समाप्त हो जाने से अदन की खाड़ी में होने वाली समुद्री हलचलों में कमी आने के कारण समुद्री लुटेरों की गतिविधियों में इजाफा हो गया है. सोमालियाई समुद्री डाकु पहले भी कई भारतीय जहाज़ों को अग़वा कर चुके हैं
First Published: Sunday, August 21, 2011, 14:55