Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 09:48

इडेन (अमेरिका) : टैक्सास में एक बंदूकधारी ने कई वाहनों पर गोलीबारी की, जिससे दो व्यक्ति मारे गए और पांच घायल हो गए। टैक्सास के जनसुरक्षा विभाग ने कहा कि मारे गए लोगों में बंदूकधारी व्यक्ति खुद भी शामिल था। उसकी पहचान उजागर नहीं की गई लेकिन अधिकारियों ने उसकी उम्र 23 वर्ष बताई है।
विभाग ने कहा कि गोलीबारी रविवार सुबह शुरू हुई और बंदूकधारी ने वाहन पर बैठे एक व्यक्ति को गोली मार दी। संदेह है कि अगले डेढ़ घंटे में उसने एक कार में बैठे दो लोगों पर गोली चलाई और फिर एक अन्य वाहन पर सवार व्यक्ति को गोली मारी। 41 वर्षीया एलीशिया टोरेस अपनी कार में मृत पाई गईं।
विभाग के अनुसार, जब कोंचो काउंटी के शेरिफ रिचर्ड डोएने उस संदिग्ध व्यक्ति की ओर आए तो उसने उन पर भी गोली चला दी। घायल डोएने को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में संदिग्ध की मौत हो गई। विभाग ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति के पास से एक राइफल, हैंडगन और सैकड़ों कारतूस बरामद किए। कोंचो काउंटी के अधिकारियों ने सोमवार को कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 09:48