Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 04:16
ट्यूनिशिया : ट्यूनीशिया के ऐतिहासिक चुनाव में मतों की गिनती जारी है और उदारवादी इस्लामी पार्टी को बढत मिली हुयी है। उसे अब तक कम से कम 44 फीसद सीटें हासिल हो चुकी हैं।
रविवार को हुए चुनाव के परिणाम पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुयी है। इस साल ट्यूनीशिया में क्रांति की शुरुआत होने के बाद विद्रोह की यह आग पूरे अरब जगत में फैल गयी थी।
देश के निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इनहादा पार्टी को कुल घोषित 123 सीटों में से 54 सीटों पर जीत हासिल हुयी है। कुल 217 सीटों के लिए चुनाव हुआ है।
बहुमत की संभावना को नहीं देखते हुए पार्टी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी पार्टियों से भी संपर्क साध रही है। परिणाम की घोषणा में धीमी शुरुआत की बाबत अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए वह अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं इसलिए इसमें देरी हो रही है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 11:20